Daily Voice : एक्सिस सिक्योरिटीज पीएमएस के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर नवीन कुलकर्णी का मानना है कि अच्छे त्योहारी सीजन के बावजूद वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (दिसंबर तिमाही) के नतीजों में अर्निंग ग्रोथ के मामले में मिलेजुला प्रदर्शन देखने को मिलेगा। उनके मुताबिक इस तिमाही के दौरान आईटी सेक्टर के नतीजे और मैनेजमेंट कमेंट्री अहम होंगे। चूंकि पिछले दो महीनों में वैल्यूएशन में काफी बढ़त हुई है, इसलिए तीसरी तिमाही का नतीजों का मौसम काफी अहम होगा जिस पर बाजार की नजरें रहेंगी।