Get App

Daily Voice : 2024 में पीएसयू, कंज्यूमर प्रोडक्ट, ऑटोमोबाइल और फार्मा शेयरों में दिखेगी तेजी

Daily Voice : नवीन कुलकर्णी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में भारी-उठापटक और तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत की इकोनॉमी में स्थिरता और मजबूती बनी रहेगी क्योंकि भारत की इकोनॉमी को उन चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ता है जिनसे दूसरी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं को निपटना पड़ता है। भारतीय अर्थव्यवस्था घरेलू खपत से संचालित होती है और इस पर विदेशी ऋण काफी कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2023 पर 1:48 PM
Daily Voice : 2024 में पीएसयू, कंज्यूमर प्रोडक्ट, ऑटोमोबाइल और फार्मा शेयरों में दिखेगी तेजी
Daily Voice : बाजार में आगे दोहरे अंकों में रिटर्न की उम्मीद नजर आ रही है। इसकी वजह ये है कि अगले तीन सालों में कंपनियों की कमाई लगभग 12-13 फीसदी सालाना बढ़त की उम्मीद है

Daily Voice : एक्सिस सिक्योरिटीज पीएमएस के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर नवीन कुलकर्णी का मानना है कि अच्छे त्योहारी सीजन के बावजूद वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (दिसंबर तिमाही) के नतीजों में अर्निंग ग्रोथ के मामले में मिलेजुला प्रदर्शन देखने को मिलेगा। उनके मुताबिक इस तिमाही के दौरान आईटी सेक्टर के नतीजे और मैनेजमेंट कमेंट्री अहम होंगे। चूंकि पिछले दो महीनों में वैल्यूएशन में काफी बढ़त हुई है, इसलिए तीसरी तिमाही का नतीजों का मौसम काफी अहम होगा जिस पर बाजार की नजरें रहेंगी।

इक्विटी रिसर्च और एडवाइजरी में 15 सालों का अनुभव रखने वाले कुलकर्णी का मानना है कि सरकारी कंपनियों (पीएसयू), कंज्यूमर प्रोडक्ट, ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल्स ऐसे सेक्टर हैं जो 2024 में अच्छा रिटर्न देने की संभावना रखते हैं।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल मार्केट में भारी-उठापटक और तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत की इकोनॉमी में स्थिरता और मजबूती बनी रहेगी क्योंकि भारत की इकोनॉमी को उन चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ता है जिनसे दूसरी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं को निपटना पड़ता है। भारतीय अर्थव्यवस्था घरेलू खपत से संचालित होती है और इस पर विदेशी ऋण काफी कम है।

इन सबके अलावा अब इस बात को लेकर आम सहमति बन रही है कि 2024 में राजनीतिक स्थिरता की संभावना है। भारतीय कॉरपोरेट सबसे मजबूत बैलेंस शीट को दौर में से एक में हैं। इनके ग्रोथ के लिए काफी नकदी है। ये सभी फैक्टर बाजार और इकोनॉमी में लंबे समय तक मजबूती कायम रहने के बहुत अच्छे संकेत हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें