Daily Voice : यह बाजार के बुल रन का शुरुआती दौर है। यूएस फेड फंड रेट में संभावित कटौती, कॉर्पोरेट आय में बढ़त और निफ्टी में घरेलू निवेशकों की तरफ से भारी निवेश के कारण आगे एक बड़ी रैली देखने को मिल सकती है। ये बातें अल्फा कैपिटल के अखिल भारद्वाज ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहीं हैं। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि 2024 निश्चित रूप से 15 फीसदी या इसके अधिक रिटर्न देगा।