Get App

Daily Voice: एमके इनवेस्टमेंट के फंड मैनेजर को IT और प्राइवेट डिफेंस कंपनियों में नजर आ रहे निवेश के मौके

घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों बाजारों को लिए उत्पादन करने वाली कंपनियां अगले 2-3 साल के नजरिए काफी अच्छी दिख रही हैं। ऑटो, एनसिलरी, फर्मास्युटिकल, स्पेशियलिटी केमिकल्स, इंजीनियरिंग, पॉवर इक्यूपमेंट और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का ग्रोथ आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2023 पर 3:54 PM
Daily Voice: एमके इनवेस्टमेंट के फंड मैनेजर को IT और प्राइवेट डिफेंस कंपनियों में नजर आ रहे निवेश के मौके
ऑटो, एनसिलरी, फर्मास्युटिकल, स्पेशियलिटी केमिकल्स, इंजीनियरिंग, पॉवर इक्यूपमेंट और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का ग्रोथ आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है

ऐसे समय में जब महंगाई के डर की वजह से तमाम निवेशक आईटी शेयरों से दूर भाग रहे हैं उस समय एमके इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (Emkay Investment Managers) के फंड मैनेजर सचिन शाह (Sachin Shah) आईटी कंपनियों को लेकर काफी जोश में हैं। उनका कहना है कि ट्रेडिशनल इन हाउस सर्वर से बड़ी मात्रा में कंपनियों के कारोबार के डिजिटल और क्लाउड सर्वर पर ट्रांसफॉर्मेशन और माइग्रेशन के बढ़ते ट्रेंड से अगले 3-5 सालों में आईटी कंपनियों को बड़ा फायदा होगा।

 लार्ज कैप आईटी, प्राइवेट बैंक, फॉर्मा और ऑटो मोबाइल  शेयर लग रहे अच्छे

मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि निश्चित तौर पर बाजार अब बॉटम आउट हो चुका है। इस समय तमाम लार्ज कैप आईटी, प्राइवेट बैंक, फॉर्मा और ऑटो मोबाइल सेक्टर के स्टॉक अच्छे वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा ऑटो एनसिलरी, इंजीनियरिंग, पावर इक्यूपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित कई अच्छे मिड और स्मॉल कैप शेयर सस्ते भाव में मिल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें