Daily Voice: मौजूदा ग्लोबल मंदी के रुझान और अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग सेक्टर के संकट को देखते हुए इस समय ऐसे एक्सपोर्ट आधारित टेक शेयरों पर दांव लगाने की सलाह नहीं होगी जो ग्लोबल मार्केट में बैंकिंग सेक्टर की जरूरतों को पूरा करते हैं। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में टाटा एआईए (Tata AIA)में एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर हर्षद पाटिल (Harshad Patil) ने कही हैं। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग संकट के पहले भी कैलेंडर ईयर 2023 के इस सेक्टर के लिए कमजोर रहने का अनुमान किया गया था। ऐसा माना जा रहा था कि धीमी पड़ती ग्रोथ, ग्लोबल ट्रेड में आती सुस्ती और दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की तरफ से मौद्रिक नीतियों में लाई जा रही कड़ाई बैंकिग सेक्टर के लिए परेशानी का सबब बनेगी। ऐसे में बैंकिंग संकट ने इस बात की पुष्टि कर दी है और ग्लोबल मंदी के चांस और बढ़ा दिए हैं।