Daily Voice : एंबिट एसेट मैनेजमेंट (Ambit Asset Management) में कॉफी कैन पीएमएस (Coffee Can PMS) के फंड मैनेजर मनीष जैन ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि भारतीय ईएमएस मार्केट (electronics manufacturing space) एक उगते सूरज की तरह है। आगे इसमें जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। आईटी/आईटीईएस और स्पेशियलिटी केमिकल्स की तरह ही इसमें भी हमें जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। इस साल अब तक 12 फीसदी रिटर्न देने वाले आईटी सेक्टर पर बात करते हुए मनीष जैन ने कहा कि ये सेक्टर मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए से निवेश के लिए अच्छा दिख रहा है।