Get App

Daily Voice : उगता सूरज है इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, आईटी और स्पेशियलिटी केमिकल्स की तरह ही करेगा कमाल

Daily Voice : इक्विटी और कैपिटल मार्केट का करीब 2 दशकों का अनुभव रखने वाले मनीष जैन का कहना है कि भारतीय बाजार और इकोनॉमी बुनियादी रुप से मजबूत हैं आगे इनमें जोरदार ग्रोथ देखने को मिलेगी। ऐसे में हमें बाजार में आने वाली हर गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए। इस साल अब तक 12 फीसदी रिटर्न देने वाले आईटी सेक्टर पर बात करते हुए मनीष जैन ने कहा कि ये सेक्टर मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए से निवेश के लिए अच्छा दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2023 पर 12:20 PM
Daily Voice : उगता सूरज है इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, आईटी और स्पेशियलिटी केमिकल्स की तरह ही करेगा कमाल
Daily Voice : मनीष ने कहा कि पावर सेक्टर में मांग लगातार ऊंची बनी हुई है और पिछले कुछ वर्षों में इस सेक्टर में कई बुनियादी बदलाव हुए हैं। फिर भी अभी इस सेक्टर से दूर रहना ही ठीक होगा

Daily Voice : एंबिट एसेट मैनेजमेंट (Ambit Asset Management) में कॉफी कैन पीएमएस (Coffee Can PMS) के फंड मैनेजर मनीष जैन ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि भारतीय ईएमएस मार्केट (electronics manufacturing space) एक उगते सूरज की तरह है। आगे इसमें जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। आईटी/आईटीईएस और स्पेशियलिटी केमिकल्स की तरह ही इसमें भी हमें जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। इस साल अब तक 12 फीसदी रिटर्न देने वाले आईटी सेक्टर पर बात करते हुए मनीष जैन ने कहा कि ये सेक्टर मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए से निवेश के लिए अच्छा दिख रहा है।

इक्विटी और कैपिटल मार्केट का करीब 2 दशकों का अनुभव रखने वाले मनीष जैन का कहना है कि भारतीय बाजार और इकोनॉमी बुनियादी रुप से मजबूत हैं आगे इनमें जोरदार ग्रोथ देखने को मिलेगी। ऐसे में हमें बाजार में आने वाली हर गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जीडीपी ग्रोथ, राजकोषीय घाटा, करेंसी और सरकारी पूंजीगत व्यय सभी मजबूत हैं।

क्या आपको लगता है कि खराब मानसून का आने वाले महीनों में ग्रामीण रिकवरी पर असर नहीं पड़ेगा? इस बात करते हुए मनीष जैन ने कहा कि बेशक मॉनसून उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। इसका असर ख़रीफ़ फसल के उत्पादन पर पड़ेगा। इससे शॉर्ट टर्म में खाने-पीने की चीजों की कीमत ऊंची बनी रह सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि पिछले दशक में कुल ग्रामीण आय में कृषि की हिस्सेदारी नाटकीय रूप से कम हो गई है। चुनाव आने वाले हैं और थोक महंगाई नरम बनी हुई है। कुल ग्रामीण मांग में मजबूती बने रहने की उम्मीद है।

क्या एफएमसीजी और खपत वाले शेयरों को लेकर सतर्क रहने का समय आ गया है? इस सवाल के जवाब में मनीष जैन ने कहा कि पिछली तिमाही में इस सेक्टर के मार्जिन में बढ़त देखने को मिली थी। लेकिन इस समय एफएमसीजी और खपत वाले शेयर महंगे दिख रहे हैं। दूसरी ओर ग्रोथ में नरमी बनी हुई है, जो चिंता की वजह है। इसलिए इस सेक्टर को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें