एंजेल वन के ज्योति राय बाजार की आगे की दशा -दिशा और आगामी बजट से जुड़ी उम्मीदों पर मनीकंट्रोल से लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि जब तक ओमीक्रोन वैरिएंट के कारण आई कोरोना की लहर शिखर पर नहीं पहुंच जाएगी। तब तक एफआईआई की बिकवाली जारी रहेगी। कोरोना की ओमीक्रोन वैरिएंट की वजह से आई लहर में गिरावट होने के साथ ही एफआईआई की निकासी कम होती नजर आएगी।