पिछले हफ्ते शेयर बाजार में 2.5 पर्सेंट की गिरावट रही, जो पिछले 8 हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट है। ऑटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी सेक्टर में गिरावट तेज रही। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड विनोद नायर ने बताया कि निवेशक अब जोखिम उठाने को तैयार नहीं हैं और कंपनियों के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं।