Get App

Dalal Street: इस हफ्ते स्टॉक्स खरीदने का है प्लान तो इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर, फायदे में रहेंगे

सैमको सिक्योरिटीज की हेड (इक्विटी रिसर्च) येशा शाह ने कहा, मौजूदा विधानसभा चुनावों, राजनीतिक अनिश्चितता और ग्लोबल टेंशन के चलते कुछ स्टैबिलिटी आने तक इनवेस्टर्स को साइडलाइन रहने की सलाह दी जाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2022 पर 11:35 PM
Dalal Street: इस हफ्ते स्टॉक्स खरीदने का है प्लान तो इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर, फायदे में रहेंगे
यूक्रेन-रूस टेंशन और क्रूड की कीमतों में उछाल से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है

Dalal Street Week Ahead : यूक्रेन और रूस में टेंशन और अमेरिका में बढ़ती महंगाई के बीच FII की लगातार बिकवाली और तेल की ऊंची कीमतों ने इनवेस्टर्स की चिंता बढ़ा दी है। इसके चलते 18 फरवरी को समाप्त लगातार दूसरे सप्ताह में बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि, मंगलवार को भारी खरीदारी और उसके बाद के सेशंस में कंसॉलिडेशन के चलते कुछ नुकसान सीमित जरूर हुआ। बीएसई (BSE Sensex) में 320 अंकों और निफ्टी 50 (Nifty50) में 100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। आईटी को छोड़ दें तो कोई भी सेक्टर गिरावट से अछूता नहीं रहा। 4 फीसदी की गिरावट के साथ मेटल सेक्टर टॉप लूजर रहा।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूक्रेन-रूस टेंशन, अगले हफ्ते फरवरी फ्यूचर और ऑप्शंस कांट्रैक्ट्स की एक्सपायरी और विधानसभा चुनावों के चलते उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

सैमको सिक्योरिटीज की हेड (इक्विटी रिसर्च) येशा शाह कहती हैं, “मार्केट की चाल अगले हफ्ते ग्लोबल पीयर्स की तर्ज पर रहने की उम्मीद है। मार्केट रूस-यूक्रेन के बीच के हालात और इनफ्लेशन से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखेंगे। बाजार पर एनर्जी की कीमतों का भी असर दिख सकता है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें