Get App

Dalal Street Week Ahead: ग्लोबल ट्रेंड्स, FII फ्लो पर होगी नजर, इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

Dalal Street Week Ahead: एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में आगे भी गिरावट जारी रह सकती है। छुट्टियों वाले अगले हफ्ते में FII फ्लो के रुझान पर बाजार की नजर होगी। विश्लेषकों ने कहा है कि इस कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख घटना नहीं है। ऐसे में बाजार भागीदारों की निगाह ग्लोबल इंडिकेटर्स पर रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2024 पर 7:23 PM
Dalal Street Week Ahead: ग्लोबल ट्रेंड्स, FII फ्लो पर होगी नजर, इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
Dalal Street: पिछले हफ्ते बाजार में जून 2022 के बाद सबसे बड़ी वीकली गिरावट देखी गई।

Dalal Street: पिछले हफ्ते बाजार में जून 2022 के बाद सबसे बड़ी वीकली गिरावट देखी गई। इस दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4091.53 अंक या 4.98 फीसदी नीचे आया। सप्ताह की शुरुआत अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों की घोषणा के साथ हुई। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती तो की, लेकिन 2025 में ब्याज दरों में सिर्फ दो बार कटौती का संकेत दिया, जिसके चलते मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हुआ।

इस बीच अब एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में आगे भी गिरावट जारी रह सकती है। छुट्टियों वाले अगले हफ्ते में FII फ्लो के रुझान पर बाजार की नजर होगी। स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा है कि इस कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख घटना नहीं है। ऐसे में बाजार भागीदारों की निगाह ग्लोबल इंडिकेटर्स पर रहेगी।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वेल्थ मैनेजमेंट के हेड-रिसर्च, सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "भारतीय बाजारों में नरमी रहने की उम्मीद है। त्योहारी सीजन के निकट आने और 25 दिसंबर को घरेलू अवकाश सहित ग्लोबल मार्केट 2-3 दिनों के लिए बंद रहने के कारण अगले हफ्ते मार्केट एक्टिविटी कम रहने की उम्मीद है।" क्रिसमस के चलते 25 दिसंबर को बाजार बंद रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें