26 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में बाजार के लगातार 5 हफ्तों की तेजी पर विराम लग गया और ये फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस पूरे हफ्ते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कमजोर ग्लोबल संकेतों, ग्रोथ आउटलुक को लेकर बनी असमंजस की स्थिति, ब्याज दरों में बढ़त का डर, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त और यूरोप में बढ़ती एनर्जी की कीमतें कुछ ऐसी वजह रहीं जिन्होंने बाजार पर दबाव बनाए रखा।