Get App

Market This Week: इस हफ्ते किस ओर बढ़ेगा शेयर बाजार; Q3 नतीजे, US बेरोजगारी दर समेत ये फैक्टर करेंगे तय

सप्ताह के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स 0.8% बढ़कर 24,005 पर पहुंच गया, और बीएसई सेंसेक्स 0.67% बढ़कर 79,223 पर पहुंच गया। 3 जनवरी को समाप्त सप्ताह में FII ने कैश सेगमेंट में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयरों की बिक्री की। DII ने पिछले सप्ताह 9,254 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 05, 2025 पर 2:39 PM
Market This Week: इस हफ्ते किस ओर बढ़ेगा शेयर बाजार; Q3 नतीजे, US बेरोजगारी दर समेत ये फैक्टर करेंगे तय
निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों ने बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया।

3 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में भी शेयर बाजार में तेजी रही। यह लगातार दूसरा सप्ताह रहा, जब बाजार ने बढ़त देखी। ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और तेल एवं गैस शेयरों में खरीदारी के साथ-साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश ने बाजार को सहारा दिया। सप्ताह के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स 0.8% बढ़कर 24,005 पर पहुंच गया, और बीएसई सेंसेक्स 0.67% बढ़कर 79,223 पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों ने बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया, और क्रमशः 1.67% और 1.48% बढ़े। नए शुरू हो रहे सप्ताह में कौन से फैक्टर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे, आइए जानते हैं...

Q3 अर्निंग्स

नए सप्ताह में सभी की निगाहें कंपनियों की दिसंबर 2024 तिमाही की आय पर होंगी। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के दिसंबर तिमाही नतीजे 9 जनवरी को और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के 11 जनवरी को जारी किए जाएंगे। अन्य कंपनियों में, टाटा एलेक्सी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, सीईएससी, जीएम ब्रुअरीज, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया), जीटीपीएल हैथवे, यश हाईवोल्टेज, जीएनए एक्सल्स, पीसीबीएल और वेलेचा इंजीनियरिंग भी आने वाले सप्ताह में तिमाही आय जारी करेंगी।

FOMC बैठक के मिनट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें