डालमिया भारत शुगर के शेयर आज इंट्रा-डे में 2 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी एक रिजॉल्यूशन प्लान के चलते है जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंजूरी दे दी है। डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar) ने यह रिजॉल्यूशन प्लान सहारा ग्रुप (Sahara Group) बघौली शुगर एंड डिस्टिलरी (Baghauli Sugar and Distillery) के लिए पेश किया था। इस प्लान को मंजूरी कापता चलते ही निवेशकों ने इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी। इस खरीदारी के चलते इंट्रा-डे में BSE पर यह 2.27 फीसदी उछलकर 469.15 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते यह फ्लैट 458.75 रुपये (Dalmia Bharat Sugar Share Price) पर बंद हुआ है।