Get App

Data Patterns Q4 Results: मुनाफा 60% बढ़ा, रेवेन्यू में 117% का जबरदस्त उछाल; डिविडेंड का ऐलान

Data Patterns Q4 Results: मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च बढ़कर 253.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में डेटा पैटर्न्स का शुद्ध मुनाफा 221.81 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 17, 2025 पर 8:30 PM
Data Patterns Q4 Results: मुनाफा 60% बढ़ा, रेवेन्यू में 117% का जबरदस्त उछाल; डिविडेंड का ऐलान
डेटा पैटर्न्स के शेयर की कीमत वर्तमान में BSE पर 2869.15 रुपये है।

Data Patterns March Quarter Results: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 114.08 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 71.10 करोड़ रुपये से 60.45 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 117 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 396.21 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 182.29 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च बढ़कर 253.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। एक साल पहले ये 99.25 करोड़ रुपये पर थे।

EBITDA एक साल पहले से 61 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 149.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्च 2024 तिमाही में यह 93 करोड़ रुपये था। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में डेटा पैटर्न्स का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 708.35 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 519.80 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 221.81 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 181.69 करोड़ रुपये था।

कितने रुपये का फाइनल डिविडेंड मंजूर

Data Patterns के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.90 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी, जो कि 8 अगस्त को होने वाली है। मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का पेमेंट 6 सितंबर को या उससे पहले कर दिया जाएगा। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। डेटा पैटर्न्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 6.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें