Data Patterns March Quarter Results: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 114.08 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 71.10 करोड़ रुपये से 60.45 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 117 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 396.21 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 182.29 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च बढ़कर 253.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। एक साल पहले ये 99.25 करोड़ रुपये पर थे।
