Data Patterns Stock Price: डिफेंस एंड एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के शेयरों में 11 नवंबर को बिकवाली का तगड़ा दबाव रहा। शेयर सुबह बीएसई पर पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2081.85 रुपये पर खुला। हालांकि बाद में यह संभला। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफा और रेवेन्यू गिरने का असर शेयर पर दिख रहा है।ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर करीब 6 प्रतिशत गिरावट के साथ 2186 रुपये पर सेटल हुआ।
