Get App

Q2 नतीजों के बाद Data Patterns के शेयर में तगड़ी बिकवाली, कीमत 6% लुढकी

Data Patterns Share Price: एंड-टू-एंड डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स में विशेषज्ञता रखने वाली डेटा पैटर्न्स (इंडिया), रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर, एवियोनिक्स और छोटे सैटेलाइट जैसे डोमेन में काम करती है। 30 सितंबर 2024 तक डेटा पैटर्न्स की ऑर्डर बुक 1,053.22 करोड़ रुपये की थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 4:00 PM
Q2 नतीजों के बाद Data Patterns के शेयर में तगड़ी बिकवाली, कीमत 6% लुढकी
Data Patterns का शेयर पिछले 3 महीनों में 24 प्रतिशत नीचे आया है।

Data Patterns Stock Price: डिफेंस एंड एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के शेयरों में 11 नवंबर को बिकवाली का तगड़ा दबाव रहा। शेयर सुबह बीएसई पर पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2081.85 रुपये पर खुला। हालांकि बाद में यह संभला। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफा और रेवेन्यू गिरने का असर शेयर पर दिख रहा है।ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर करीब 6 प्रतिशत गिरावट के साथ 2186 रुपये पर सेटल हुआ।

तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 30.28 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 33.79 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में डेटा पैटर्न्स की कुल इनकम घटकर 103.06 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 119.15 करोड़ रुपये थी। ऑपरेशनल EBITDA भी गिरकर 34.3 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 40.8 करोड़ रुपये था। EBIDTA मार्जिन 37.7 प्रतिशत रहा।

एक सप्ताह में Data Patterns का शेयर 7% टूटा

बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले 3 महीनों में 26 प्रतिशत नीचे आया है। केवल एक सप्ताह में कीमत 7 प्रतिशत टूटी है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 42.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 12200 करोड़ रुपये है। 30 सितंबर 2024 तक Data Patterns (India) की ऑर्डर बुक 1,053.22 करोड़ रुपये की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें