Data Patterns Shares: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बुलिश है। ब्रोकरेज ने डेटा पैटर्न्स के शेयरों पर अपनी खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और इसके टारगेट प्राइस को पहले के 2,300 रुपये से करीब 60 फीसदी बढ़ाकर 3,700 रुपये कर दिया है। यह डेटा पैटर्न्स को किसी भी ब्रोकरेज से पहला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। साथ ही यह सोमवार 19 मई के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 32 फीसदी तक की तेजी का अनुमान दिखाता है।
