Get App

32% चढ़ सकता है यह डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने दिया ₹3700 का टारगेट, बताई 4 बड़ी वजहें

Data Patterns Shares: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया के शेयरों पर करेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बुलिश है। ब्रोकरेज ने डेटा पैटर्न्स के शेयरों पर अपनी खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और इसके टारगेट प्राइस को पहले के 2,300 रुपये से करीब 60 फीसदी बढ़ाकर 3,700 रुपये कर दिया है। यह डेटा पैटर्न्स को किसी भी ब्रोकरेज से पहला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 20, 2025 पर 12:15 PM
32% चढ़ सकता है यह डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज ने दिया ₹3700 का टारगेट, बताई 4 बड़ी वजहें
Data Patterns Shares: कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 60 फीसदी बढ़कर 114 करोड़ रुपये रहा

Data Patterns Shares: डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बुलिश है। ब्रोकरेज ने डेटा पैटर्न्स के शेयरों पर अपनी खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और इसके टारगेट प्राइस को पहले के 2,300 रुपये से करीब 60 फीसदी बढ़ाकर 3,700 रुपये कर दिया है। यह डेटा पैटर्न्स को किसी भी ब्रोकरेज से पहला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। साथ ही यह सोमवार 19 मई के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 32 फीसदी तक की तेजी का अनुमान दिखाता है।

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि डेटा पैटर्न्स ने वित्त वर्ष 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और इसने रेवेन्यू और प्रॉफिट के अनुमानों को क्रमशः 18% और 12% से पीछे छोड़ा है। हालांकि मार्च तिमाही के दौरान इसका ऑर्डर इनफ्लो 31.2 करोड़ रुपये के साथ लगभग सुस्त रहा। कंपनी का कुल ऑर्डर बैकलॉग अब बढ़कर 730 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि इसकी वित्त वर्ष 2025 की बिक्री के लगभग बराबर है।

डिफेंस और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी Data Patterns को लेकर ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने एक सकारात्मक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कंपनी के लिए निकट भविष्य में कई बड़े अवसर दिखाई दे रहे हैं, जो आने वाले समय में इसके प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट बताया कि डेटा पैटर्न्स के शेयरों पर अगले 2 सालों के दौरान कम से कम 4 कारणों से पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें