Credit Cards

DB Realty Share Price: निपटारे के एक सौदे ने बढ़ाई खरीदारी, शेयरों में लग गया अपर सर्किट

DB Realty Share Price: रीयल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। यह 89.50 रुपये के भाव पर है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी Reliance Commercial Finance के साथ एक सौदे के चलते आई है

अपडेटेड Jan 12, 2023 पर 2:05 PM
Story continues below Advertisement
DB Realty ने कर्ज घटाने का लक्ष्य रखा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    DB Realty Share Price: रीयल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीबी रियल्टी के शेयरों में आज 12 जनवरी को खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इसके शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। यह 89.50 रुपये के भाव पर है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी Reliance Commercial Finance के साथ एक सौदे के चलते आई है। डीबी रियल्टी और इसे 100 फीसदी मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी गोरेगांव होटल एंड रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड (Goregaon Hotel and Realty Private Ltd) ने रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस के साथ 10 जनवरी को पुराने लोन को लेकर एक सौदा किया है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।

    Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी के बेच दिए 16 लाख शेयर, फिर भी तीन दिन में 25% चढ़ गया भाव

    क्या है DB Realty और लेंडर के बीच का सौदा


    डीबी रियल्टी ने कर्ज घटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि सभी कर्ज का निपटारा सेटलमेंट एग्रीमेंट्स के टर्म्स एंड कंडीशन्स के मुताबिक निपटारा होगा। कंपनी ने 185.60 करोड़ रुपये के कर्ज का पूरा भुगतान कई किश्तों में करने की बात कही है। गोरेगांव होटल भी 214.40 करोड़ रुपये के कर्ज का पूरा भुगतान कई किश्तों में करेगी। सौदे के तहत कर्ज का पूरा भुगतान 31 मार्च 2025 तक करना है।

    FIIs in Indian Market: बाजार से पैसे निकाल रहे विदेशी निवेशक, इस साल 8 दिनों में बेच डाले 8170 करोड़ के शेयर

    एक साल के हाई से 36% डिस्काउंट पर हैं शेयर

    डीबी रियल्टी के शेयर पिछले साल 5 जुलाई 2022 को 52.10 रुपये के भाव पर था। यह एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद खरीदारी का रुझान बढ़ा और महज दो महीने में ही यह 23 सितंबर 2022 तक 167 फीसदी मजबूत होकर 139.45 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा भाव है। हालांकि तेजी का यह रुझान कायम नहीं रह सका और अभी यह एक साल के हाई लेवल से 36 फीसदी डिस्काउंट पर है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।