DCM श्रीराम लिमिटेड के शेयरों में 11 दिसंबर को दिन में लगभग 10 प्रतिशत तक की बढ़त दिखी। BSE पर शेयर 1324.90 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 1276.10 रुपये पर सेटल हुआ। दरअसल DCM श्रीराम लिमिटेड और बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड के बीच एक रणनीतिक समझौता हुआ है। यह समझौता पूरे भारत में टिकाऊ, इनोवेटिव और किसान-केंद्रित कृषि विकास को तेज करने के लिए है। पार्टनरशिप के तहत, दोनों कंपनियां फसल सुरक्षा समाधान, बीज, खास पौधों के पोषण, बायोलॉजिकल्स और डिजिटल फार्मिंग प्लेटफॉर्म में काम करने के मौकों का पता लगाएंगी।
