Get App

DCM Shriram का शेयर 10% तक भागा, Bayer CropScience के साथ समझौते से मिला बूस्ट

DCM Shriram Share Price: बायर क्रॉपसाइंस के साथ यह समझौता किसान संगठनों को सपोर्ट करने और पर्यावरण के लिए जिम्मेदारीभरी खेती को बढ़ावा देने के नए तरीकों का मूल्यांकन भी करेगा। DCM श्रीराम लिमिटेड का मार्केट कैप 20400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 4:16 PM
DCM Shriram का शेयर 10% तक भागा, Bayer CropScience के साथ समझौते से मिला बूस्ट
DCM Shriram में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.52 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

DCM श्रीराम लिमिटेड के शेयरों में 11 दिसंबर को दिन में लगभग 10 प्रतिशत तक की बढ़त दिखी। BSE पर शेयर 1324.90 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 1276.10 रुपये पर सेटल हुआ। दरअसल DCM श्रीराम लिमिटेड और बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड के बीच एक रणनीतिक समझौता हुआ है। यह समझौता पूरे भारत में टिकाऊ, इनोवेटिव और किसान-केंद्रित कृषि विकास को तेज करने के लिए है। पार्टनरशिप के तहत, दोनों कंपनियां फसल सुरक्षा समाधान, बीज, खास पौधों के पोषण, बायोलॉजिकल्स और डिजिटल फार्मिंग प्लेटफॉर्म में काम करने के मौकों का पता लगाएंगी।

यह सहयोग किसान संगठनों को सपोर्ट करने और पर्यावरण के लिए जिम्मेदारीभरी खेती को बढ़ावा देने के नए तरीकों का मूल्यांकन भी करेगा। इसमें मिट्टी के स्वास्थ्य, कार्बन सीक्वेस्ट्रेशन और इंटीग्रेटेड फसल प्रबंधन पर फोकस वाले पायलट प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा, दोनों पक्ष केमिकल सेक्टर के कुछ खास एरिया में संभावित पार्टनरशिप की भी जांच करेंगे।

DCM श्रीराम लिमिटेड का कहना है, "अपनी पूरक ताकतों को एक साथ लाकर, हमारा मकसद टिकाऊ और उत्पादक खेती को सपोर्ट करना है। साथ ही किसानों और बड़े इकोसिस्टम के लिए लंबे समय तक वैल्यू क्रिएट करना है।" बायर क्रॉपसाइंस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, साइमन वीबुश ने कहा, "भारतीय कृषि एक ऐसे दौर में प्रवेश कर रही है जहां लचीलापन और वैल्यू-चेन इंटीग्रेशन, लंबी अवधि की सफलता को तय करेगा। इस पार्टनरशिप से बायर और DCM श्रीराम मार्केट तक पहुंच बढ़ा सकते हैं, वैल्यू-चेन कनेक्शन को मजबूत कर सकते हैं, और किसानों को उभरते अवसरों का फायदा उठाने में मदद कर सकते हैं। हमारी संयुक्त और पूरक विशेषज्ञता हमें समाधानों को तेजी से बढ़ाने और स्थायी सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम बनाती है।"

6 महीने में 15 प्रतिशत चढ़ा DCM Shriram

सब समाचार

+ और भी पढ़ें