Get App

पीएसयू और प्राइवेट बैंक के शेयर में आज ड़ीलर्स ने कराई बंपर बाईंग, क्या ये स्टॉक्स हैं आपके पास

Axis Bank के शेयर में आज डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने खरीदारी करने की राय दी। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। FIIs ने फिर से प्राइवेट सेक्टर बैंकों में खरादारी की है। डीलर्स के मुताबिक फरवरी सीरीज में नई खरीदारी हुई है

Yatin Motaअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 4:26 PM
पीएसयू और प्राइवेट बैंक के शेयर में आज ड़ीलर्स ने कराई बंपर बाईंग, क्या ये स्टॉक्स हैं आपके पास
IOC के रूप में डीलर्स ने दूसरा स्टॉक सुझाया। इसमें डीलर्स ने खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 190-200 रुपये के पोजीशनल लक्ष्य संभव है

Dealing Room Check:  कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तरों से 130 तो बैंक निफ्टी 700 प्वाइंट से ज्यादा सुधरा। SBI, ICICI BANK, RIL और BPCL ने बाजार को सहारा दिया। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1.5-2% से ज्यादा का सुधार दिखा। जैफरीज की बुलिश रिपोर्ट के बाद सरकारी कंपनियों में जोरदार तेजी नजर आई। निफ्टी CPSE INDEX पौने दो परसेंट चढ़ा। BPCL, HPCL, BHEL और ONGC में 2 से 5% का उछाल देखने को मिला। तीसरी तिमाही में M&M के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफा 61% बढ़कर 2454 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन नजर आया। डीलर्स ने आज

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक में अपना दांव लगाया। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को एक्सिस बैंक में खरीदारी करने की राय दी। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। FIIs ने फिर से प्राइवेट सेक्टर बैंकों में खरादारी की है। फरवरी सीरीज में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 3% बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें