Dealing Room Check: कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तरों से 130 तो बैंक निफ्टी 700 प्वाइंट से ज्यादा सुधरा। SBI, ICICI BANK, RIL और BPCL ने बाजार को सहारा दिया। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1.5-2% से ज्यादा का सुधार दिखा। जैफरीज की बुलिश रिपोर्ट के बाद सरकारी कंपनियों में जोरदार तेजी नजर आई। निफ्टी CPSE INDEX पौने दो परसेंट चढ़ा। BPCL, HPCL, BHEL और ONGC में 2 से 5% का उछाल देखने को मिला। तीसरी तिमाही में M&M के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मुनाफा 61% बढ़कर 2454 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन नजर आया। डीलर्स ने आज