बाजार में छोटे-मझोले शेयरो ने कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेजी का जश्न मनाया। मिडकैप इंडेक्स लगातार छठे दिन रिकॉर्ड उछाल के साथ कारोबार करता दिखा। स्मॉलकैप इंडेक्स भी 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा। वहीं सरकारी बैंकों में आज अच्छी रौनक नजर आई। SBI को छोड़ PSU बैंक इंडेक्स के सभी 11 बैंकों में तेजी देखने को मिली। यूको, BoB, सेंट्रल बैंक 3 परसेंट तक ऊपर चढ़कर कारोबार करते हुए दिखे। ब्लॉक डील के बाद श्रीराम फाइनेंस में 5 परसेंट तक की तेजी नजर आई। वहीं आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने दो स्टॉक्स में दांव लगाया है। डीलिंग रूम्स के सूत्रों के मुताबिक सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि आज आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ में खरीदारी हुई। इसके अलावा पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली।