Get App

डीलर्स ने इन दो स्टॉक्स में आज कराई खरीदारी, 3% उछल सकता है ये बीमा स्टॉक

ICICI PRUDENTIAL LIFE पर यतिन मोता ने कहा कि आज इस बीमा स्टॉक में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। डीलर्स की इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स का मानना है कि ये शेयर 2-3% तक चल सकता है। घरेलू फंड्स ने इस शेयर में खरीदारी की है

Yatin Motaअपडेटेड Jun 19, 2023 पर 9:41 PM
डीलर्स ने इन दो स्टॉक्स में आज कराई खरीदारी, 3% उछल सकता है ये बीमा स्टॉक
PEL के शेयर पर डीलर्स ने खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक में 825-850 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है

बाजार में छोटे-मझोले शेयरो ने कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेजी का जश्न मनाया। मिडकैप इंडेक्स लगातार छठे दिन रिकॉर्ड उछाल के साथ कारोबार करता दिखा। स्मॉलकैप इंडेक्स भी 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा। वहीं सरकारी बैंकों में आज अच्छी रौनक नजर आई। SBI को छोड़ PSU बैंक इंडेक्स के सभी 11 बैंकों में तेजी देखने को मिली। यूको, BoB, सेंट्रल बैंक 3 परसेंट तक ऊपर चढ़कर कारोबार करते हुए दिखे। ब्लॉक डील के बाद श्रीराम फाइनेंस में 5 परसेंट तक की तेजी नजर आई। वहीं आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने दो स्टॉक्स में दांव लगाया है। डीलिंग रूम्स के सूत्रों के मुताबिक सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि आज आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ में खरीदारी हुई। इसके अलावा पिरामल एंटरप्राइजेज के शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली।

यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज बीमा स्टॉक में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने आज आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स द्वारा इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी गई है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 2-3% तक चल सकता है। इस शेयर में घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। इसका ओपन इंटरेस्ट 5% बढ़ा है।

NBFCs शेयरों में अगले 4-5 साल तक रहेगा बूम, बजाज फाइनेंस, L&T फाइनेंस टॉप पिक्स: JPMorgan

सब समाचार

+ और भी पढ़ें