Get App

Dealing Room: दो पीएसयू स्टॉक में रही हलचल, एक में हुई बिकवाली और दूसरे में बंपर लिवाली

SBI में आज डीलिंग रूम्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। इस स्टॉक में घरेलू फंड्स ने आज के कारोबार में जोरदार खरीदारी की है। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को इस स्टॉक में BTST strategy अपनाने की सलाह दी। डीलर्स का मानना है कि वर्तमान लेवल से इस स्टॉक में तेजी आयेगी। ये 550-560 रुपये तक चढ़ सकता है

Yatin Motaअपडेटेड Jan 30, 2023 पर 11:32 PM
Dealing Room: दो पीएसयू स्टॉक में रही हलचल, एक में हुई बिकवाली और दूसरे में बंपर लिवाली
BEL के कमजोर रिजल्ट के चलते डीलिंग रूम्स में इस शेयर में बिकवाली नजर आई। डीलर्स के मुताबिक स्टॉक 4 से 5 प्रतिशत की और गिरावट आ सकती है

बजट 2023 वाले कारोबारी हफ्ते के पहले सत्र में बाजार मे उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। एनर्जी, PSE, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि IT शेयरों में खरीदारी नजर आई। वहीं रियल्टी, इंफ्रा शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। ब्रॉडर मार्केट में मिडकैप शेयरों और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आया। बाजार के अंत में सेंसेक्स 170 प्वाइंट चढ़कर 59,500 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 45 प्वाइंट चढ़कर 17,649 पर बंद में कामयाब रहा। निफ्टी बैंक 42 अंक चढ़कर 40,387 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप 56 प्वाइंट गिरकर 30,186 पर बंद हुआ। वहीं आज डीलिंग रूम्स में दो शेयरों में सबसे ज्यादा ट्रेडिंग होती हुई दिखी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतित मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से इन दो स्टॉक्स की पड़ताल की। इससे पता चला कि आज डीलिंग रूम्स में दो पीएसयू सेक्टर के स्टॉक्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। एक बैंकिंग सेक्टर के सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। जबकि टेक्नोलॉजी पीएसयू स्टॉक में सबसे ज्यादा शॉर्ट बनते हुए दिखाई दिये।

SRF Q3 RESULT: मुनाफा बढ़कर 510 करोड़, 3.60 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें