बजट 2023 वाले कारोबारी हफ्ते के पहले सत्र में बाजार मे उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। एनर्जी, PSE, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि IT शेयरों में खरीदारी नजर आई। वहीं रियल्टी, इंफ्रा शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। ब्रॉडर मार्केट में मिडकैप शेयरों और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आया। बाजार के अंत में सेंसेक्स 170 प्वाइंट चढ़कर 59,500 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 45 प्वाइंट चढ़कर 17,649 पर बंद में कामयाब रहा। निफ्टी बैंक 42 अंक चढ़कर 40,387 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप 56 प्वाइंट गिरकर 30,186 पर बंद हुआ। वहीं आज डीलिंग रूम्स में दो शेयरों में सबसे ज्यादा ट्रेडिंग होती हुई दिखी।