Dealing Room Check: सरकारी बैंक और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी नजर आई। दोनों इंडेक्स ढ़ाई परसेंट से ज्यादा ऊपर चढ़ गये। इसके साथ ही रियल्टी, ऑटो और फार्मा शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। शानदार Q2 नतीजों से ICICI बैंक में 4 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। बैंक का मुनाफा और ब्याज से कमाई अनुमान से ज्यादा रही। उधर ठीक-ठाक रिजल्ट के बाद बंधन बैंक में जोरदार तेजी नजर आई। शेयर करीब 10% उछलकर बना वायदा का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा भी 5% ऊपर दिखाई दिया। इधर डीलर्स ने आज अंबुजा सीमेंट (AMBUJA CEMENT) और इंडियन होटल्स (INDIAN HOTELS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
