Dealing Room Check: रियल्टी, सीमेंट और IT को छोड़कर आज दूसरे सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। मेटल, सरकारी कंपनियों और कैपिटल गुड्स में 1% से ज्यादा की गिरावट नजर आई। 2030 तक के लिए ग्रोथ प्लान को ब्रोकरेज के THUMS UP से इंडियन होटल के शेयर में तेजी देखने को मिली। होटल सेक्टर का ये दिग्गज शेयर 4% उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल रहा। HSBC ने स्टॉक पर 900 रुपये के टारगेट दिये हैं। इधर डीलर्स ने आज महानगर गैस लिमिटेड (MGL) और आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
