Get App

डीलिंग रूम्स में आज इस गैस स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, ऑटो सेक्टर के इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश

Dealing Room Check: MGL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस गैस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से इसमें खरीदारी के संकेत मिले हैं। डीलर्स के मुताबिक इसमें 1135-1150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है

Yatin Motaअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 4:49 PM
डीलिंग रूम्स में आज इस गैस स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग, ऑटो सेक्टर के इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश
EICHER MOTORS पर डीलर्स ने बेयरिश राय दी। इस शेयर में 2-3% की गिरावट की आशंका है। FIIs की ऑटो शेयर्स में बिकवाली की राय है

Dealing Room Check: रियल्टी, सीमेंट और IT को छोड़कर आज दूसरे सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। मेटल, सरकारी कंपनियों और कैपिटल गुड्स में 1% से ज्यादा की गिरावट नजर आई। 2030 तक के लिए ग्रोथ प्लान को ब्रोकरेज के THUMS UP से इंडियन होटल के शेयर में तेजी देखने को मिली। होटल सेक्टर का ये दिग्गज शेयर 4% उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल रहा। HSBC ने स्टॉक पर 900 रुपये के टारगेट दिये हैं। इधर डीलर्स ने आज महानगर गैस लिमिटेड (MGL) और आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

MGL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने गैस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एमजीएल (MGL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक गैस कंपनियां जल्द दाम बढ़ा सकती हैं। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से इसमें खरीदारी के संकेत मिले हैं। डीलर्स की इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 1135-1150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसका OI 2% बढ़ा है और शेयर में फ्रेश खरीदारी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें