Dealing Room Check: - जेएसडब्ल्यू स्टील को भूषण स्टील के लिक्विडेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। रिव्यू याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक STATUS QUO बनाए रखने के निर्देश दिये गये। इसके बाद JSW STEEL का शेयर करीब तीन परसेंट ऊपर चढ़ गया। अच्छे मॉनसून की उम्मीद में ऑटो शेयरों में रफ्तार देखने को मिली। ऑटो इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा। हीरो मोटो, बजाज ऑटो और TVS मोटर्स दो परसेंट चढ़े। इसके साथ ही IT, FMCG और डिफेंस शेयरों में भी अच्छी मजबूती दिखी। बाजार को कंपनी का CAPEX पसंद नहीं आने से बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 6 परसेंट टूट गया। चौथी तिमाही में मुनाफा करीब 25% घटा, उधर मजबूत नतीजों से JK सीमेंट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा गया। वहीं रिजल्ट के बाद GNFC भी 6 परसेंट भागा। इधर डीलर्स ने आज संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) और बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।