Get App

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बुलिश, इस आईटी सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बिकवाली

Dealing Room Check: Samvardhana Motherson पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 153-155 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है

Yatin Motaअपडेटेड May 26, 2025 पर 4:16 PM
डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बुलिश, इस आईटी सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बिकवाली
BirlaSoft के शेयर में डीलर्स ने बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से शेयर में आज बिकवाली देखने को मिली है

Dealing Room Check: - जेएसडब्ल्यू स्टील को भूषण स्टील के लिक्विडेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। रिव्यू याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक STATUS QUO बनाए रखने के निर्देश दिये गये। इसके बाद JSW STEEL का शेयर करीब तीन परसेंट ऊपर चढ़ गया। अच्छे मॉनसून की उम्मीद में ऑटो शेयरों में रफ्तार देखने को मिली। ऑटो इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा। हीरो मोटो, बजाज ऑटो और TVS मोटर्स दो परसेंट चढ़े। इसके साथ ही IT, FMCG और डिफेंस शेयरों में भी अच्छी मजबूती दिखी। बाजार को कंपनी का CAPEX पसंद नहीं आने से बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 6 परसेंट टूट गया। चौथी तिमाही में मुनाफा करीब 25% घटा, उधर मजबूत नतीजों से JK सीमेंट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा गया। वहीं रिजल्ट के बाद GNFC भी 6 परसेंट भागा। इधर डीलर्स ने आज संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) और बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

Samvardhana Motherson

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटो एंसिलरी सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज इसके शेयरों में खरीदारी दिखी है और इसका ओपन इंटरेस्ट 6.3% बढ़ा है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की तरफ से आज खरीदारी हुई है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 153-155 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें