Get App

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस सीमेंट सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग

Dealing Room Check: Hindustan Zinc पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 438-440 के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 4:28 PM
डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस सीमेंट सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग
Ultratech Cement पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स ने कहा कि आज इस सीमेंट शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 12400-12500 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है

Dealing Room Check: - बाजार में PSUs, रियल्टी, फार्मा और कैपिटल गुड्स कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली नजर आई। ये चारों इंडेक्स डेढ़ से दो परसेंट फिसले। वहीं IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कोफोर्ज, एम्फैसिस और परसिस्टेंट सिस्टम्स दो परसेंट से ज्यादा चढ़े। अच्छे नतीजों के बावजूद एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली नजर आई। ये शेयर करीब साढ़े 4 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। वहीं रिजल्ट के बाद SBI कार्ड और सायंट के स्टॉक्स 6% फिसले। चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों से SBI लाइफ में रौनक देखने को मिली। शेयर 5% चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। इधर डीलर्स ने आज हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

Hindustan Zinc

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने मेटल सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज HNIs शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 438-440 के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं। इस स्टॉक में 11% का OI देखने को मिला। इस शेयर में फ्रेश शॉर्ट्स देखने को मिले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें