Dealing Room Check: - बाजार में PSUs, रियल्टी, फार्मा और कैपिटल गुड्स कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली नजर आई। ये चारों इंडेक्स डेढ़ से दो परसेंट फिसले। वहीं IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कोफोर्ज, एम्फैसिस और परसिस्टेंट सिस्टम्स दो परसेंट से ज्यादा चढ़े। अच्छे नतीजों के बावजूद एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली नजर आई। ये शेयर करीब साढ़े 4 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। वहीं रिजल्ट के बाद SBI कार्ड और सायंट के स्टॉक्स 6% फिसले। चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों से SBI लाइफ में रौनक देखने को मिली। शेयर 5% चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। इधर डीलर्स ने आज हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
