Dealing Room Check: मेटल, सरकारी कंपनियों,कैपिटल और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। चारों सेक्टर इंडेक्स करीब 3% फिसल गये। मेटल में नाल्को, हिंदुस्तान कॉपर और सेल में 4 से 6 % की गिरावट नजर आई। वहीं FMCG शेयरों में आज थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। 20% की भारी गिरावट के साथ इंडसइंड बैंक ACCIDENT OF THE DAY बना। डिक्सन में भी भारी बिकवाली रही। शेयर करीब 10% टूट गया। इसके साथ ही मार्जिन फिसलने से MGL भी 4% नीचे आ गया। इधर डीलर्स ने आज ल्यूपिन (LUPIN) और सन फार्मा (SUN PHARMA) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
