Get App

Dealing Room Check: आज इन दो स्टॉक्स में हुई जमकर खरीदारी, शॉर्ट टर्म में मिलेगा दमदार मुनाफा

BANDHAN BANK पर डीलर्स ने खरीदारी करने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स को उम्मीद है कि इस शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। इस शेयर में 4-5% की तेजी की नजर आने की डीलर्स को उम्मीद है। डीलर्स के मुताबिक इस स्टॉक में ताजा खरीदारी देखने को मिली है। इसमें OI में 5% का उछाल देखने को मिला है

Yatin Motaअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 3:26 PM
Dealing Room Check: आज इन दो स्टॉक्स में हुई जमकर खरीदारी, शॉर्ट टर्म में मिलेगा दमदार मुनाफा
IEX में डीलर्स ने BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की राय दी है है। डीलर्स को इसमें 138-140 रुपये के लक्ष्य दिखने की उम्मीद है

एक अप्रैल से किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशें लागू नहीं होने से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के शेयरों में दबाव देखने को मिला। इसकी वजह से ये MGL में 6% की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ MGL वायदा का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही IGL का शेयर भी फिसला। वहीं क्रूड के उछाल ने OMCs और पेंट शेयरों का मूड बिगाड़ा। BPCL और HPCL जैसे 3 से 4% फिसल गये। इसके अलावा पेंट शेयरों पर भी दबाव बना। वहीं मार्च में अच्छी बिक्री के दम पर ऑटो शेयरों में तेज रफ्तार देखने क मिली। हीरो मोटो, बजाज ऑटो और मारुति में 2 से तीन परसेंट का उछाल नजर आया। ऐसे में जानते हैं डीलर्स ने आज किन दो स्टॉक्स में डीलिंग रूम्स में सबसे ज्यादा दांव लगाया।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि डीलिंग रूम्स में आज इस स्टॉक में सबसे खरीदारी देखने को मिली। आज शेयर में शॉर्ट-कवरिंग के संकेत नजर आये। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स को लगता है कि इस स्टॉक में लक्ष्य के रूप में 138-140 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। इसमें 15 लाख शेयरों का OI घटा है।

ONGC का सस्ता ऑप्शन कॉल देगा तगड़ा मुनाफा, आशीष बहेती ने एफएंडओ से इन स्टॉक्स पर कराई खरीदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें