एक अप्रैल से किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशें लागू नहीं होने से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के शेयरों में दबाव देखने को मिला। इसकी वजह से ये MGL में 6% की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ MGL वायदा का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही IGL का शेयर भी फिसला। वहीं क्रूड के उछाल ने OMCs और पेंट शेयरों का मूड बिगाड़ा। BPCL और HPCL जैसे 3 से 4% फिसल गये। इसके अलावा पेंट शेयरों पर भी दबाव बना। वहीं मार्च में अच्छी बिक्री के दम पर ऑटो शेयरों में तेज रफ्तार देखने क मिली। हीरो मोटो, बजाज ऑटो और मारुति में 2 से तीन परसेंट का उछाल नजर आया। ऐसे में जानते हैं डीलर्स ने आज किन दो स्टॉक्स में डीलिंग रूम्स में सबसे ज्यादा दांव लगाया।