Dealing Room Check: निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड दिखा।निफ्टी बैंक में करीब 400 अंकों की कमजोरी नजर आई। FMCG शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। निफ्टी FMCG इंडेक्स एक परसेंट उछला। ITC, मैरिको और डाबर एक परसेंट से ज्यादा चढ़े। जबकि VARUN BEVERAGES और UBL 2 से 3 परसेंट दौड़े। फार्मा और मेटल शेयरों आज अच्छी खरीदारी नजर आई। डिवीज लैब 3% उछलकर वायदा के टॉप गेनर में शामिल हुआ। साथ ही डॉक्टर रेड्डीज, ग्लेनमार्क फार्मा और बायोकॉन में भी रौनक रही। निफ्टी मेटल इंडेक्स पौने परसेंट ऊपर दिखा। लेकिन रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली नजर आई। इधर डीलर्स ने आज बीपीसीएल (BPCL) और इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
