Get App

Dealing Room Check: 70 रुपये फिसल सकता है ये एविएशन शेयर, अगस्त सीरीज में इस स्टॉक में हुई बंपर बिकवाली

Dealing Room Check: BPCL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस दिग्गज स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस शेयर में BTST की सलाह यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। इस शेयर में 360-365 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 4:28 PM
Dealing Room Check: 70 रुपये फिसल सकता है ये एविएशन शेयर, अगस्त सीरीज में इस स्टॉक में हुई बंपर बिकवाली
INTERGLOBE AVIATION पर डीलर्स ने बेयरिश राय दी। ये शेयर 4220-4250 रुपये के लेवल तक लुढ़क सकता है। डीलर्स के मुताबिक HNIs ने शेयर में बिकवाली की है

Dealing Room Check: निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड दिखा।निफ्टी बैंक में करीब 400 अंकों की कमजोरी नजर आई। FMCG शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। निफ्टी FMCG इंडेक्स एक परसेंट उछला। ITC, मैरिको और डाबर एक परसेंट से ज्यादा चढ़े। जबकि VARUN BEVERAGES और UBL 2 से 3 परसेंट दौड़े। फार्मा और मेटल शेयरों आज अच्छी खरीदारी नजर आई। डिवीज लैब 3% उछलकर वायदा के टॉप गेनर में शामिल हुआ। साथ ही डॉक्टर रेड्डीज, ग्लेनमार्क फार्मा और बायोकॉन में भी रौनक रही। निफ्टी मेटल इंडेक्स पौने परसेंट ऊपर दिखा। लेकिन रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली नजर आई। इधर डीलर्स ने आज बीपीसीएल (BPCL) और इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑयल सेक्टर के शेयर में तेजी करवाई है। डीलर्स ने बीपीसीएल (BPCL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस शेयर में BTST की सलाह यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि OMC शेयरों में आज खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 360-365 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें