Dealing Room Check: - बाजार में चौतरफा बिकवाली का मूड देखने को मिला। डिफेंस, कैपिटल गुड़्स, PSUs, मेटल, ऑटो और IT एक परसेंट से ज्यादा फिसले। वहीं खराब बाजार में भी फार्मा शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली। फार्मा इंडेक्स करीब आधा परसेंट चढ़ा। NBFC शेयरों में बड़ी बिकवाली नजर आई। बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, पूनावाला और PNB हाउसिंग के शेयर 4% से ज्यादा फिसले। इसके साथ ही चोला, L&T फाइनेंस में भी तीन परसेंट से ज्यादा की कमजोरी रही। अच्छे नतीजों से IEX का शेयर 8 परसेंट दौड़ गया। वहीं रिजल्ट के बाद फीनिक्स मिल्स 6 परसेंट दौड़ा। दूसरी तरफ कमजोर गाइडेंस के चलते APLअपोलो 7% से ज्यादा टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। इधर डीलर्स ने आज जायडस लाइफ (Zydus Life) और पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
