Get App

Dealing Rooms: इस बैंकिंग स्टॉक पर डीलर्स ने जताया भरोसा, दिया 60 रुपये का लक्ष्य, क्या आप करेंगे निवेश

डीलर्स का कहना है कि ओपन इंटरेस्ट में 70 लाख शेयरों की बढ़ोतरी हुई है। शेयर में ताजा खरीदारी दिख रही है। बैंकिंग में घरेलू फंड की जोरदार खरीदारी जारी रहेगी

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 12, 2022 पर 8:27 PM
Dealing Rooms: इस बैंकिंग स्टॉक पर डीलर्स ने जताया भरोसा, दिया 60 रुपये का लक्ष्य, क्या आप करेंगे निवेश
डीलर्स ने इस IDFC FIRST BANK में पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी है।

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेज अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

TVS Motor बनी देश की छठी सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी, किन वजहों से पीछे छूटी Hero MotoCorp?

जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें