Debock Industries shares: शेयर बाजार में कमाई के मौके बहुत हैं। लेकिन कई बार यहां भोले-भोले निवेशकों को फंसाने की भी कोशिश होती है। खासतौर से पेनी स्टॉक्स में। सेबी (SEBI) लगातार ऐसे मामलों को रोकने की कोशिश कर रही हैं। कई तरह के नियम भी बनाए जा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद अभी भी ऐसे मामले पूरी तरह थमे नहीं हैं। आज के इस वीडियो में भी हम ऐसे ही एक शेयर के बारे में बात करेंगे, जिसने अपने निवेशकों के साथ बड़ा धोखा किया है। हम बात कर रहे हैं डेबॉक इंडस्ट्रीज (Debock Industries) के बारे में, जिसके शेयर आज 26 अगस्त को गिरकर 52 हफ्तों के नए निचले स्तर पर पहुंच गए।
