कंस्ट्रक्शन और सिविल वर्क्स से जुड़ी कंपनी जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 3.37 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 27.26 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 34.63 रुपये और 52-वीक लो 22 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 53.94 करोड़ रुपये है।
