Get App

DEE Development Engineers IPO Listing: पाइपिंग सॉल्यूशंस कंपनी की धांसू एंट्री, स्टॉक 67% प्रीमियम पर लिस्ट

DEE Piping Systems IPO Listing: डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से ऑयल और गैस, पावर (परमाणु सहित), केमिकल्स और अन्य प्रोसेस इंडस्ट्रीज जैसे उद्योगों के लिए स्पेशलाइज्ड प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। IPO में नए शेयरों को जारी कर होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, उधार चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 26, 2024 पर 4:21 PM
DEE Development Engineers IPO Listing: पाइपिंग सॉल्यूशंस कंपनी की धांसू एंट्री, स्टॉक 67% प्रीमियम पर लिस्ट
IPO से पहले DEE Development Engineers ने एंकर निवेशकों से 125 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए।

DEE Development Engineers IPO: पाइपिंग सॉल्यूशंस कंपनी डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयर 26 जून को BSE और NSE पर शानदार मुनाफे के साथ लिस्ट हो गए। बीएसई पर स्टॉक की शुरुआत IPO के अपर प्राइस बैंड 203 रुपये से 60 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 325 रुपये पर हुई। वहीं एनएसई पर शेयर करीब 67 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 339 रुपये पर लिस्ट हुआ। कारोबार बंद होने पर एनएसई पर शेयर, लिस्टिंग प्राइस से करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 333.33 रुपये पर और बीएसई पर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ ​335 रुपये पर सेटल हुआ। दिन में यह 365.70 रुपये के हाई तक गया।

कंपनी का IPO 19 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 21 जून को क्लोज हुआ। इश्यू कुल 103.03 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 206.54 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 149.38 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 23.66 गुना भरा। IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 125 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए। 203 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 19 फंड हाउसेज को 61.63 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए गए।

क्या करती है कंपनी

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स, IPO में नए शेयरों को जारी कर होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, बकाया उधार के रीपेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से ऑयल और गैस, पावर (परमाणु सहित), केमिकल्स और अन्य प्रोसेस इंडस्ट्रीज जैसे उद्योगों के लिए स्पेशलाइज्ड प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। यह पाइपिंग प्रोडक्ट्स भी बनाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें