DEE Development Engineers IPO: पाइपिंग सॉल्यूशंस कंपनी डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयर 26 जून को BSE और NSE पर शानदार मुनाफे के साथ लिस्ट हो गए। बीएसई पर स्टॉक की शुरुआत IPO के अपर प्राइस बैंड 203 रुपये से 60 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 325 रुपये पर हुई। वहीं एनएसई पर शेयर करीब 67 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 339 रुपये पर लिस्ट हुआ। कारोबार बंद होने पर एनएसई पर शेयर, लिस्टिंग प्राइस से करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 333.33 रुपये पर और बीएसई पर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 335 रुपये पर सेटल हुआ। दिन में यह 365.70 रुपये के हाई तक गया।