Get App

सरकारी डिफेंस कंपनी की अंतराष्ट्रीय बाजार में एंट्री, कोलंबो डॉकयार्ड की 51% हिस्सेदारी खरीदी, शेयरों पर दिखेगा असर?

Mazagon Dock Shipbuilders Shares: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण का ऐलान किया है। कंपनी ने श्रीलंका की कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी (Colombo Dockyard PLC) की 51% हिस्सेदारी को 452 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 4:29 PM
सरकारी डिफेंस कंपनी की अंतराष्ट्रीय बाजार में एंट्री, कोलंबो डॉकयार्ड की 51% हिस्सेदारी खरीदी, शेयरों पर दिखेगा असर?
Mazagon Dock Shares: मझगांव डॉक ने इस अधिग्रहण को अपनी लॉन्ग-टर्म ग्रोथ रणनीति का हिस्सा बताया है

Mazagon Dock Shipbuilders Shares: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण का ऐलान किया है। कंपनी ने श्रीलंका की कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी (Colombo Dockyard PLC) की 51% हिस्सेदारी को 452 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है। यह ऑल-कैश डील न केवल मझगांव डॉक के लिए, बल्कि भारत के लिए भी यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह किसी भी भारतीय शिपयार्ड कंपनी की ओर से किया गया पहला विदेशी अधिग्रहण है।

क्या है इस अधिग्रहण का उद्देश्य?

मझगांव डॉक ने इस अधिग्रहण को अपनी लॉन्ग-टर्म ग्रोथ रणनीति का हिस्सा बताया है। कंपनी का कहना है कि इससे उसे ग्लोबल शिपबिल्डिंग और रिपेयर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी। कोलंबो डॉकयार्ड के अधिग्रहण से मझगांव डॉक को कई तरह के ऑपरेशनल सिनर्जी, रिसर्च क्षमताओं में बढ़ोतरी और नए ग्लोबल बाजारों तक पहुंच मिलेगी।

मझगांव डॉक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कैप्टन जगमोहन ने इस सौदे को "केवल अधिग्रहण नहीं बल्कि एक रणनीतिक गेटवे" बताया। उन्होंने कहा, “यह हमारा पहला अंतरराष्ट्रीय विस्तार है, जो हमारे ग्लोबल शिपबिल्डिंग वेंचर बनने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। कोलंबो डॉकयार्ड की रणनीतिक स्थिति और इसकी स्थापित क्षमताएं हमें भारत की सीमाओं से बाहर भी एक रीजनल मैरीटाइम प्लेयर बनाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें