Mazagon Dock Shipbuilders Shares: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अधिग्रहण का ऐलान किया है। कंपनी ने श्रीलंका की कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी (Colombo Dockyard PLC) की 51% हिस्सेदारी को 452 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है। यह ऑल-कैश डील न केवल मझगांव डॉक के लिए, बल्कि भारत के लिए भी यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह किसी भी भारतीय शिपयार्ड कंपनी की ओर से किया गया पहला विदेशी अधिग्रहण है।