Get App

कई हिस्सों में बंट सकता है यह PSU डिफेंस स्टॉक? 21 जुलाई को बोर्ड की बैठक, शेयर में 2% उछाल

BEML Share Price: डिफेंस सेक्टर के लिए हैवी इक्विपमेंट्स बनाने वाली सरकारी कंपनी, BEML लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जुलाई को 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी ऐसे समय में आई हैं, जब कंपनी अपने शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने की योजना बना रही हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगले हफ्ते सोमवार 21 जुलाई को एक बैठक होनी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 11:46 AM
कई हिस्सों में बंट सकता है यह PSU डिफेंस स्टॉक? 21 जुलाई को बोर्ड की बैठक, शेयर में 2% उछाल
BEML Share Price: अगर बोर्ड से मंजूरी मिली तो, यह इस सरकारी कंपनी का यह पहला स्टॉक स्प्लिट होगा

BEML Share Price: डिफेंस सेक्टर के लिए हैवी इक्विपमेंट्स बनाने वाली सरकारी कंपनी, BEML लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जुलाई को 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी ऐसे समय में आई हैं, जब कंपनी अपने शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने की योजना बना रही हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगले हफ्ते सोमवार 21 जुलाई को एक बैठक होनी है। इस बैठक में कंपनी के शेयरों के विभाजन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद, इस सरकारी कंपनी का यह पहला स्टॉक स्प्लिट होगा।

5 साल में 590% रिटर्न

सुबह 11.30 बजे के करीब, BEML लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 4,480 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले 5 साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 590 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

BEML के मार्च तिमाही के नतीजे

BEML का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.97 फीसदी बढ़कर 287.55 करोड़ रुपये रहा,जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 256.80 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 9.18 फीसदी बढकर 1,652.53 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 1,513.65 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें