BEML Share Price: डिफेंस सेक्टर के लिए हैवी इक्विपमेंट्स बनाने वाली सरकारी कंपनी, BEML लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जुलाई को 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी ऐसे समय में आई हैं, जब कंपनी अपने शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने की योजना बना रही हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगले हफ्ते सोमवार 21 जुलाई को एक बैठक होनी है। इस बैठक में कंपनी के शेयरों के विभाजन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद, इस सरकारी कंपनी का यह पहला स्टॉक स्प्लिट होगा।