Get App

इस डिफेंस शेयर में 16% की तूफानी तेजी, मिला ₹114 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर, एक महीने में 57% चढ़ा भाव

Apollo Micro Systems Shares: डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में बुधवार 28 मई को कारोबार के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव 16 फीसदी तक उछलकर 183.40 रुपये पर पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। यह तेजी कंपनी को 114 करोड़ रुपये का एक एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 28, 2025 पर 1:12 PM
इस डिफेंस शेयर में 16% की तूफानी तेजी, मिला ₹114 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर, एक महीने में 57% चढ़ा भाव
Apollo Micro Systems Shares: निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में (Nifty Defence Index) भी लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई

Apollo Micro Systems Shares: डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में बुधवार 28 मई को कारोबार के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव 16 फीसदी तक उछलकर 183.40 रुपये पर पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। यह तेजी कंपनी को 114 करोड़ रुपये का एक एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है, जिससे निवेशकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।

इस डिफेंस शेयर ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी एक सूचना में बताया, "यह ऑर्डर एक एडवांस्ड एवियोनिक्स सिस्टम के विकास के लिए है, जिसका इस्तेमाल नागरिक और सैन्य विमानों दोनों में किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की तकनीकी जानकारी गोपनीय है और ग्राहक के साथ हुए नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) के चलते इसकी जानकारी साझा नहीं की जा सकती।"

एक महीने में 57% रिटर्न

इस खबर के बाद शेयर में जोरदार रैली और दिन के शुरुआती कारोबार में स्टॉक का भाव अपने नए ऑल-टाइम हाई 183.40 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर का 52-वीक लो 88 रुपये है। मौजूदा भाव के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप ₹5,530 करोड़ के करीब पहुंच गया है। पिछले एक महीने में Apollo Micro Systems के शेयरों में 57% से अधिक दमदार तेजी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें