Apollo Micro Systems Shares: डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में बुधवार 28 मई को कारोबार के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव 16 फीसदी तक उछलकर 183.40 रुपये पर पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। यह तेजी कंपनी को 114 करोड़ रुपये का एक एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है, जिससे निवेशकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।