Defence Stocks: 32 देशों के सैन्य गठबंधन नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) के सहयोगी देशों ने डिफेंस पर अपना खर्च बढ़ाने की योजना बनाई है। वर्ष 2035 तक ये देश जीडीपी का सालाना 5% डिफेंस सेक्टर पर खर्च करेंगे। नाटो की योजना का असर आज घरेलू स्टॉक मार्केट में भी दिखा और हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स(Bharat Electronics) जैसी दिग्गज डिफेंस कंपनियों के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और इनके शेयर करीब 2% तक उछल गए। 18 डिफेंस स्टॉक्स को ट्रैक करने वाला निफ्टी इंडिया इंडेक्स करीब 1% उछल गया।