बजट 2025 पेश किए जाने से एक दिन पहले 31 जनवरी को डिफेंस स्टॉक्स में अच्छा उछाल देखा गया। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, पारस डिफेंस, भारत इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मझगांव डॉक, कोचीन शिपयार्ड्स, भारत डायनेमिक्स के शेयरों में 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। दिन में यह तेजी और ज्यादा थी। उम्मीद की जा रही है कि बजट में डिफेंस सेक्टर के लिए एलोकेशन इस बार ज्यादा रहेगा।