मार्केट फंडामेंटल्स पर बात करते हुए कंप्लीट सर्कल (Complete Circle) के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि एफआईआई निवेश के नजरिए से हमें दो-तीन चीजों पर नजर रखने की जरूरत है। हमें बॉन्ड यील्ड में हो रही बढ़त पर नजर रखनी चाहिए। यूएस ही नहीं जापानी बॉन्ड यील्ड में भी बढ़त हुई है। बॉन्ड यील्ड में ये बढ़त शॉर्ट टर्म में एफआईआई निवेश के कम कर सकती है। मीडियम टर्म में आपको उभरते बाजारों में विदेशी पैसा आते दिखेगा। लेकिन बीच-बीच में हमें टैरिफ से जुड़ी परेशानियां और बॉन्ड यील्ड में बढ़त जैसी दिक्कतें देखने को मिलेंगी।