Get App

Stocks to sell: 76% डूब जाएगा पैसा, गिरावट से पहले फटाफट बेच डालें ये दो शेयर

Stocks to sell: स्टॉक मार्केट से ताबड़तोड़ मुनाफे के लिए यह जरूरी है कि किस लेवल पर होल्ड शेयर बेचना है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने दो शेयरों को फटाफट बेचने की सलाह दी है। इनका टारगेट प्राइस जो है, वह मौजूदा लेवल से करीब 76 फीसदी डाउनसाइड है। चेक करें कि ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं और अगर हैं तो जानिए कि ब्रोकरेज ने इसे बेचने की सलाह क्यों दी है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 2:03 PM
Stocks to sell: 76% डूब जाएगा पैसा, गिरावट से पहले फटाफट बेच डालें ये दो शेयर
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने जून तिमाही के शानदार नतीजे के बावजूद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) को फटाफट बेचने को कहा है

Stocks to sell: स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहता है यानी कि कोई शेयर लगातार ऊपर ही चढ़ता रहे, यह जरूरी नहीं है। समय-समय पर उसमें मुनाफावसूली होती है जिससे शेयर के भाव नीचे आते हैं। कभी-कभी यह गिरावट काफी अधिक होती है। ऐसे में निवेश के साथ यह भी जरूरी है कि किस लेवल पर मुनाफा बुक करें। कुछ ऐसे शेयर हैं जिनमें एक्सपर्ट्स ने फटाफट पैसे निकालने की सलाह दी है, क्योंकि इनके शेयर 76% तक टूट सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने जून तिमाही के शानदार नतीजे के बावजूद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) को फटाफट बेचने को कहा है। ब्रोकरेज के मुताबिक मझगांव डॉक के शेयर 76 फीसदी और गार्डन रीच के शेयर 74 फीसदी तक टूट सकते हैं।

Mazagon Dock का बढ़ाया टारगेट प्राइस , फिर भी

ब्रोकरेज ने मझगांव डॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 900 रुपये से 1165 रुपये कर दिया जो मौजूदा भाव से करीब 76 फीसदी डाउनसाइड है। फिलहाल BSE पर यह 4769.35 रुपये के भाव पर है। 5 जुलाई 2024 के रिकॉर्ड हाई 5,859.95 लेवल से यह करीब 19 फीसदी डाउनसाइड है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में इसका EBITDA मार्जिन बढ़ा हुआ रह सकता है क्योंकि डिलीवरी तय समय से पहले हो सकता है। हालांकि नए कॉन्ट्रैक्ट्स के पूरा होने के बाद मार्जिन में थोड़ी सुस्ती आ सकती है। जून 2024 तिमाही में इसका EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 7.9 फीसदी से उछलकर 27.3 फीसदी पर पहुंच गया। इसे ऑपरेटिंग खर्चों में कटौती से सपोर्ट मिला।

Garden Reach पर ब्रोकरेज का ये है रुझान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें