Stocks to sell: स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहता है यानी कि कोई शेयर लगातार ऊपर ही चढ़ता रहे, यह जरूरी नहीं है। समय-समय पर उसमें मुनाफावसूली होती है जिससे शेयर के भाव नीचे आते हैं। कभी-कभी यह गिरावट काफी अधिक होती है। ऐसे में निवेश के साथ यह भी जरूरी है कि किस लेवल पर मुनाफा बुक करें। कुछ ऐसे शेयर हैं जिनमें एक्सपर्ट्स ने फटाफट पैसे निकालने की सलाह दी है, क्योंकि इनके शेयर 76% तक टूट सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने जून तिमाही के शानदार नतीजे के बावजूद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) को फटाफट बेचने को कहा है। ब्रोकरेज के मुताबिक मझगांव डॉक के शेयर 76 फीसदी और गार्डन रीच के शेयर 74 फीसदी तक टूट सकते हैं।