दो दिन में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर करीब 9 फीसदी टूट गए थे। गुरुवार 18 जुलाई को इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद कंपनी ने एक रिवाइज्ड एमओयू के बारे में ऐलान किया था तो आज यह उम्मीद थी कि शेयरों में रिकवरी होगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और आज इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 19 जुलाई को भी यह 4 फीसदी से अधिक टूट गया। दिन के आखिरी तक इसमें खास रिकवरी नहीं हो पाई। BSE पर आज यह 4.29 फीसदी की गिरावट के साथ 4800 रुपये के भाव (HAL Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.59 फीसदी फिसलकर 4785.10 रुपये के भाव तक आ गया था। एचएएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि इसने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के साथ रिवाइज्ड एमओयू (मेमोरंडम ऑफ अंडरटेकिंग पर साइन किए हैं। यह एमओयू LCA AF Mk-2 से जुड़ा है।