Get App

इस खुलासे के बावजूद 4% फिसला HAL, क्या खत्म हो गया डिफेंस स्टॉक्स का दम?

Defence Stocks: दो दिन में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर करीब 9 फीसदी टूट गए थे। गुरुवार 18 जुलाई को इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद कंपनी ने एक रिवाइज्ड एमओयू के बारे में ऐलान किया था तो आज यह उम्मीद थी कि शेयरों में रिकवरी होगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और आज इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 19 जुलाई को भी यह 4 फीसदी से अधिक टूट गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 8:21 PM
इस खुलासे के बावजूद 4% फिसला HAL, क्या खत्म हो गया डिफेंस स्टॉक्स का दम?
ब्रोकरेज इनक्रेड ने एचएएल के वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई है।

दो दिन में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर करीब 9 फीसदी टूट गए थे। गुरुवार 18 जुलाई को इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद कंपनी ने एक रिवाइज्ड एमओयू के बारे में ऐलान किया था तो आज यह उम्मीद थी कि शेयरों में रिकवरी होगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और आज इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 19 जुलाई को भी यह 4 फीसदी से अधिक टूट गया। दिन के आखिरी तक इसमें खास रिकवरी नहीं हो पाई। BSE पर आज यह 4.29 फीसदी की गिरावट के साथ 4800 रुपये के भाव (HAL Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.59 फीसदी फिसलकर 4785.10 रुपये के भाव तक आ गया था। एचएएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि इसने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के साथ रिवाइज्ड एमओयू (मेमोरंडम ऑफ अंडरटेकिंग पर साइन किए हैं। यह एमओयू LCA AF Mk-2 से जुड़ा है।

HAL को लेकर ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

ब्रोकरेज इनक्रेड ने एचएएल के वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई है। ब्रोकरेज ने इसकी तुलना वैश्विक कंपनी दस्सू एविएशन (Dassault Aviation) से की है। 7 जुलाई की इस रिपोर्ट में एचएएल ने इसकी तुलना वैश्विक कंपनी दस्सू एविएशन (Dassault Aviation) ने पिछले वित्त वर्ष में 519 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू और 97.4 करोड़ डॉलर का मुनाफा हासिल किया था जबकि एचएएल को 367 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू और 92.1 करोड़ डॉलर का मुनाफा हासिल हुआ था। हालांकि एचएएल के शेयर 4100 करोड डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर हैं जबकि दस्सू एविएशन महज 670 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर।

ब्रोकरेज के सेल्स नोट के मुताबिक अगले दो साल में दस्सू एविएशन का रेवेन्यू सालाना 24 फीसदी और कमाई 12 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है जबकि एचएएल का रेवेन्यू 13 फीसदी और कमाई 8 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है। वर्ष 2023 में दस्सू का ऑर्डर बैकलॉग 4100 करोड़ डॉलर का रहा जबकि एचएएल का 1100 करोड़ डॉलर का। एचएएल को कवर करने वाले 16 एनालिस्ट्स में से 14 ने इसे खरीदारी, 1 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। हाल ही में Nirmal Bang ने इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड कर खरीदारी से सेल कर दिया था। इसके सुपर-रिच वैल्यूएश पर ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी घटाकर 5,469 रुपये से 4,380 रुपये कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें