Get App

Operation Sindoor पर सवार Defence Stocks, ताबड़तोड़ खरीदारी ने HAL और Mazagon Dock ने भरी ऊंची उड़ान

Defence Stocks Rocketed: जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते एक कारोबारी दिन पहले डिफेंस स्टॉक्स में बिकवाली का दबाव दिखा था। हालांकि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने इसमें जोश भर दिया। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पीओके समेत पाकिस्तान के भीतर 9 ठिकानों पर हमला किया तो मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd-HAL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर उछल गए

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 07, 2025 पर 12:02 PM
Operation Sindoor पर सवार Defence Stocks, ताबड़तोड़ खरीदारी ने HAL और Mazagon Dock ने भरी ऊंची उड़ान
Defence stocks Rocketed: भारतीन सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एकदम सटीक हमला किया। इन हमलों ने डिफेंस शेयरों में जोश भर दिया।

Defence Stocks Rocketed: भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एकदम सटीक हमला किया। इन हमलों ने डिफेंस शेयरों में जोश भर दिया। इन शेयरों में यह तेजी इसलिए आई क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित संगठनों के शिविरों को निशाना बनाकर किए गए इस ऑपरेशन ने रक्षा खर्च में बढ़ोतरी और नए ऑर्डर मिलने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इसके चलते मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) 2 फीसदी, हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd-HAL) डेढ़ फीसदी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक फीसदी से अधिक उछल गए। वहीं निफ्टी डिफेंस (Nifty Defence) इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़ गया।

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

जियोस्फीयर कैपिटल मैनेजमेंट के अरविंद सेंगर ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि डिफेंस पर खर्च बढ़ रहा है क्योंकि दुनिया में खतरे बढ़ते जा रहे हैं। अरविंद के मुताबिक जंगी माहौल में स्टॉक मार्केट को झटका लग सकता है लेकिन डिफेंस सेक्टर को यकीनन इससे फायदा मिलने की संभावना है। अब निवेशकों की नजरें आधिकारिक बयान और नीतियों पर है जिससे आने वाले समय में डिफेंस से जुड़े खर्च को लेकर संकेत मिलेगा।

Operation Sindoor के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें