Defence Stocks Rocketed: भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एकदम सटीक हमला किया। इन हमलों ने डिफेंस शेयरों में जोश भर दिया। इन शेयरों में यह तेजी इसलिए आई क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित संगठनों के शिविरों को निशाना बनाकर किए गए इस ऑपरेशन ने रक्षा खर्च में बढ़ोतरी और नए ऑर्डर मिलने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इसके चलते मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) 2 फीसदी, हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd-HAL) डेढ़ फीसदी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक फीसदी से अधिक उछल गए। वहीं निफ्टी डिफेंस (Nifty Defence) इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़ गया।
