Get App

60% तक बढ़ सकते हैं ये 4 डिफेंस और इंजीनियरिंग शेयर, जेफरीज ने दी "Buy" की सलाह

Defence Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने गुरुवार 5 जून को जारी एक रिपोर्ट में डिफेंस और इंजीनियरिंग सेक्टर की चार कंपनियों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), सिमेंस लिमिटेड (Siemens), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और KEI इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल है। जेफरीज के मुताबिक, इन कंपनियों के लिए ऑर्डर फ्लो में 89% की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 11:10 AM
60% तक बढ़ सकते हैं ये 4 डिफेंस और इंजीनियरिंग शेयर, जेफरीज ने दी "Buy" की सलाह
Stocks to Buy: जेफरीज ने अपने बुल केस सीनारियो में सबसे अधिक उछाल की संभावना KEI इंडस्ट्रीज के लिए जताई है

Defence Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने गुरुवार 5 जून को जारी एक रिपोर्ट में डिफेंस और इंजीनियरिंग सेक्टर की चार कंपनियों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), सिमेंस लिमिटेड (Siemens), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और KEI इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल है। जेफरीज के मुताबिक, इन कंपनियों के लिए ऑर्डर फ्लो में 89% की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली है और वित्त वर्ष 2025 में इनके ऑपरेटिंग लेवरेज से भी मजबूती जारी रहने की उम्मीद है। पावर और डिफेंस सेक्टर में भी कंपनी ने ऊंची ग्रोथ की संभावना जताई है।

1. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL)

जेफरीज ने बुल केस में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों को 7,500 रुपये तक का अनुमान लगाया है। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तरों से 50% तक की बढ़त। वहीं बेस केस में उसने इसके लिए 6,475 रुपये का टारगेट रखा है, जो मौजूदा स्तर से 30 फीसदी की बढ़त की संभावना दिखाता है।

अपने बेस केस के लिए, जेफरीज को 1.7 लाख करोड़ रुपये तक के ऑर्डर पाइपलाइन की उम्मीद है, जो मीडियम टर्म के रेवेन्यू ग्रोथ के लिए पर्याप्त है। वहीं बुल केस में उसने डिफेंस ऑर्डर के तेजी से बढ़ने और निकट अवधि में ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई है। ‘Make in India’ पहल और डिफेंस ऑर्डर प्रक्रिया में तेजी इसके बुल केस को मजबूत करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें