Get App

नए निवेशकों के लिए डिफेंस शेयर हुए मंहगे, अच्छे मॉनसून से रूरल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ संभव- दीपन मेहता

दीपन मेहता का कहना है कि कैपिटल मार्केट शेयरों में काफी वौलेटिलिटी रहती है जिसके चलते इनके वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव बना रहता है। अगर कैपिटल मार्केट शेयरों में और करेक्शन आता है तो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए बेहतर मौका होगा। कैपिटल मार्केट ग्रुप में ब्रोकिंग और एएमसी कंपनियों पर हमारा नजरिया काफी पॉजिटिव है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 05, 2025 पर 11:41 AM
नए निवेशकों के लिए डिफेंस शेयर हुए मंहगे, अच्छे मॉनसून से रूरल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ संभव- दीपन मेहता
मॉनसून के प्रोग्रेस और सरकारी स्कीम के चलते रूरल डिमांड को बूस्ट मिल सकता है, जिसके चलते रुरल कंपनियों को फायदा होगा।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता का कहना है कि कैपिटल मार्केट शेयरों में काफी वौलेटिलिटी रहती है जिसके चलते इनके वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव बना रहता है। अगर कैपिटल मार्केट शेयरों में और करेक्शन आता है तो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए बेहतर मौका होगा। कैपिटल मार्केट ग्रुप में ब्रोकिंग और एएमसी कंपनियों पर हमारा नजरिया काफी पॉजिटिव है। आनंद राठी, नुवामा और 360 वन ये तीनों ही कंपनियां इस सेगमेंट में हमें पसंद है। इन तीनों कंपनियां में रेवेन्यू फ्लो काफी अच्छा आ रहा है। जिसकी वजह से आने वाले 3-4 सालों में ये कंपनियां वैल्यू क्रिएटर्स बन सकती है।

अच्छे मॉनसून से रूरल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ संभव

मॉनसून के प्रोग्रेस और सरकारी स्कीम के चलते रूरल डिमांड को बूस्ट मिल सकता है, जिसके चलते रुरल कंपनियों को फायदा होगा। लेकिन मेरा मानना है कि अगर आपको मॉनसून रूरल फोकस स्कीम थीम में इन्वेस्टमेंट करना है तो फर्टिलाइजर सेक्टर में निवेश करना चाहिए । कोरोमंडलम, Paradeep Phosphates जैसे शेयरों में निवेश किया जा सकता है, क्योंकि बीते 3-4 क्वांटर के नतीजे काफी अच्छे रहे है और आगे चलकर इनके नंबर और भी बेहतर आने की उम्मीद है।

वहीं पेस्टिसाइड कंपनी में DHANUKA AGRITECH, PI INDUSTRIES में भी काफी अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें