बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता का कहना है कि कैपिटल मार्केट शेयरों में काफी वौलेटिलिटी रहती है जिसके चलते इनके वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव बना रहता है। अगर कैपिटल मार्केट शेयरों में और करेक्शन आता है तो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए बेहतर मौका होगा। कैपिटल मार्केट ग्रुप में ब्रोकिंग और एएमसी कंपनियों पर हमारा नजरिया काफी पॉजिटिव है। आनंद राठी, नुवामा और 360 वन ये तीनों ही कंपनियां इस सेगमेंट में हमें पसंद है। इन तीनों कंपनियां में रेवेन्यू फ्लो काफी अच्छा आ रहा है। जिसकी वजह से आने वाले 3-4 सालों में ये कंपनियां वैल्यू क्रिएटर्स बन सकती है।
