डिफेंस स्टॉक्स ने 31 मार्च को बाजार में अपना दबदबा बनाया। इनमें कई कंपनियों द्वारा बड़े ऑर्डर मिलने उनके स्टॉक्स में तेजी नजर आई। बाजार बंद होने के समय भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd (BEL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd (BDL), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders and Engineers (GRSE), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) जैसी डिफेंस कंपनियों के शेयर 4-7 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।