ICRA on Defense Sector : जिस तरह से जियोपॉलिटिकल हालात बने हुए हैं, उसमें डिफेंस की थीम अभी भी हॉट नजर आ रही है। डिफेंस सेक्टर पर ICRA का आउटलुक पॉजिटिव है। ICRA के मुताबिक सेक्टर में ग्रोथ के कई ट्रिगर मौजूद हैं। हालांकि, लगातार दम दिखा रहे डिफेंस शेयरों में आज तगड़ी मुनाफासूली हुई है। डिफेंस इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी टूटा है। HAL, कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच और BDL 3-3 फीसदी तक टूटे हैं। लेकिन आज की मुनाफावसूली के बाजूद डिफेंस सेक्टर पर ICRA का पॉजिटिव आउटलुक कायम है।
