Get App

Defense stocks : डिफेंस की थीम अभी भी हॉट, इस सेक्टर के लिए ग्रोथ के कई ट्रिगर मौजूद -ICRA की रिपोर्ट

Defense Sector : डिफेंस सेक्टर पर ICRA ने पॉजिटिव आउटलुक जाहिर करते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2026 में इस सेक्टर में 15–17 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। डिफेंस कंपनियों का ऑर्डर बुक काफी मजबूत है। वित्त वर्ष 2025 तक इनका OB/OI रेश्यो 4.4 गुना रहा है। वित्त वर्ष 2026 में डिफेंस कंपनियों की ऑपरेटिंग मार्जिन 25–27 फीसदी रहनी संभव है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 3:37 PM
Defense stocks : डिफेंस की थीम अभी भी हॉट, इस सेक्टर के लिए ग्रोथ के कई ट्रिगर मौजूद -ICRA की रिपोर्ट
ICRA on defense sector : ICRA ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लैंड और ICT आधारित सिस्टम में प्राइवेट सेक्टर आगे है। वहीं, नौसेना, एयरोस्पेस और सैन्य उपकरण में सरकारी कंपनियों का दबदबा है। देश के डिफेंस सेक्टर के पास पर्याप्त पूंजी मौजूद है

ICRA on Defense Sector : जिस तरह से जियोपॉलिटिकल हालात बने हुए हैं, उसमें डिफेंस की थीम अभी भी हॉट नजर आ रही है। डिफेंस सेक्टर पर ICRA का आउटलुक पॉजिटिव है। ICRA के मुताबिक सेक्टर में ग्रोथ के कई ट्रिगर मौजूद हैं। हालांकि, लगातार दम दिखा रहे डिफेंस शेयरों में आज तगड़ी मुनाफासूली हुई है। डिफेंस इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी टूटा है। HAL, कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच और BDL 3-3 फीसदी तक टूटे हैं। लेकिन आज की मुनाफावसूली के बाजूद डिफेंस सेक्टर पर ICRA का पॉजिटिव आउटलुक कायम है।

डिफेंस सेक्टर पर ICRA

डिफेंस सेक्टर पर ICRA ने पॉजिटिव आउटलुक जाहिर करते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2026 में इस सेक्टर में 15–17 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। डिफेंस कंपनियों का ऑर्डर बुक काफी मजबूत है। वित्त वर्ष 2025 तक इनका OB/OI रेश्यो 4.4 गुना रहा है। वित्त वर्ष 2026 में डिफेंस कंपनियों की ऑपरेटिंग मार्जिन 25–27 फीसदी रहनी संभव है।

ICRA का कहना है कि डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर भारत और FDI में छूट जैसी पॉलिसी से बूस्ट मिलेगा। सरकार का घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पर जोर है। 5 साल से सरकारी कैपेक्स में सालाना 8.29 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है। वित्त वर्ष 2026 में 1.92 लाख करोड़ रुपए का सरकारी कैपेक्स हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें