Stock picks : साल 2025 के लिए कमाई की बड़ी थीम पर चर्चा के लिए आज फर्स्ट ग्लोब (First Global) की चेयरपर्सन और एमडी देविना मेहरा जुड़ी। इनके पास कैपिटल मार्केट में 30 सालों से ज्यादा का अनुभव है। देविना जी निवेश और रिसर्च की दुनिया में बड़ी शख्सियत मानी जाती हैं। भारत के साथ ही ये अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई शेयर मार्केट की अच्छी समझ रखती है।
