Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के शेयर मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के धमाकेदार नतीजे पर रॉकेट बन गए। पार्ट-ट्रकलोड (PTL) बिजनेस में लगातार तेजी और ऑपरेशनल एफिसिएंसी में सुधार के चलते पहली बार कंपनी एक साल में प्रॉफिट में रही। इसके चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में सुस्ती छाई हुई है और ये लाल-हरा हो रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ डेल्हीवरी के शेयर फटाक से 14 फीसदी से अधिक उछल गए। आज बीएसई पर यह 9.44 फीसदी के उछाल के साथ 351.30 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 14.61 फीसदी चढ़कर 367.90 रुपये तक पहुंच गया था।