Delta Corp share price: डेल्टा कॉर्प लिमिटेड (Delta Corp Ltd) के शेयरों में आज लगभग 1.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयरों में बल्क डील की रिपोर्ट आने के बाद आज यानी 5 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर 137.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ये भाव इसके पिछले बंद से 1.36 प्रतिशत ऊपर है। CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार 17.7 लाख शेयर यानी कि इसकी 0.7 प्रतिशत के बराबर इक्विटी में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। ये डील 24.3 करोड़ रुपये में 137.9 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई। हालांकि शेयरों के खरीदार और विक्रेता की पहचान नहीं हो सकी है।