Get App

Delta Corp में हुई बल्क डील के बाद शेयर में रौनक, गेमिंग स्टॉक 1% से ज्यादा उछला

Delta Corp के शेयरों में आज लगभग 1.36 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बल्क डील की रिपोर्ट आने के बाद दोपहर 12.30 बजे स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर कंपनी का शेयर में 137.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ये भाव इसके पिछले बंद भाव से 1.36 प्रतिशत अधिक है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 2:32 PM
Delta Corp में हुई बल्क डील के बाद शेयर में रौनक, गेमिंग स्टॉक 1% से ज्यादा उछला
CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार Delta Corp में 17.7 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई है। शेयरों के खरीदार और विक्रेता की पहचान नहीं हो सकी है

Delta Corp share price: डेल्टा कॉर्प लिमिटेड (Delta Corp Ltd) के शेयरों में आज लगभग 1.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयरों में बल्क डील की रिपोर्ट आने के बाद आज यानी 5 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर 137.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ये भाव इसके पिछले बंद से 1.36 प्रतिशत ऊपर है। CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार 17.7 लाख शेयर यानी कि इसकी 0.7 प्रतिशत के बराबर इक्विटी में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। ये डील 24.3 करोड़ रुपये में 137.9 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई। हालांकि शेयरों के खरीदार और विक्रेता की पहचान नहीं हो सकी है।

इसके पहले ऑनलाइन गेमिंग के लिए 28 प्रतिशत गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगाने के कारण 3 अक्टूबर को कारोबार के दौरान Delta Corp के शेयर का भाव 4 प्रतिशत से अधिक गिर गया था। ऑनलाइन गेमिंग पर GST 1 अक्टूबर से प्रभावी हो गई है। हालांकि पहले ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर GST प्लेटफॉर्म फीस 18 प्रतिशत थी।

Bajaj Auto का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स देंगे मोटा मुनाफा

केंद्रीय जीएसटी अधिनियम (Central GST Act) में संशोधन किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ को अब "एक्शनेबल क्लेम्स" ("actionable claims") के रूप में वर्गीकृत किया गया है। ये भी अब लॉटरी, सट्टेबाजी और जुआ के समान 28 प्रतिशत जीएसटी के अंतर्गत आते हैं। इंटीग्रेटेडे जीएसटी (IGST) अधिनियम में संशोधन से अब ऑफशोर ऑनलाइन गैम्बलिंग प्लेटफॉर्म्स को भारत में पंजीकरण कराना होगा। उनके लिए 28 प्रतिशत कर का भुगतान करके घरेलू कानून का पालन करना भी जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें