कैशीनो चेन चलाने वाली डेल्टॉ कॉर्प (Delta Corp) को 6,384 करोड़ रुपये का एक और टैक्स नोटिस (Tax Notice) मिला है। कंपनी ने शनिवार 14 अक्टूबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि यह नोटिस उसकी सब्सिडियरी फर्म डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming) को मिला है। डेल्टाटेक गेमिंग को पहले गॉसियन नेटवर्क्स के नाम से जाना जाता था। यह फर्म Adda52 और Addagames जैसे गेमिंग ऐप चलाती है। कंपनी ने कहा, "GST नोटिस में डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड को ब्याज और जुर्माने के साथ कथित बकाया टैक्स का भुगतान करने की सलाह दी गई है। ऐसा नहीं करने पर कंपनी को सीजीएसटी एक्ट 2017 की धारा 74 (1) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।"