Get App

Delta Corp को मिला ₹6,384 करोड़ का एक और टैक्स नोटिस, कुल टैक्स देनदारी 23,206 करोड़ पर पहुंची

कैशीनो चेन चलाने वाली डेल्टॉ कॉर्प (Delta Corp) को 6,384 करोड़ रुपये का एक और टैक्स नोटिस (Tax Notice) मिला है। कंपनी ने शनिवार 14 अक्टूबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि यह नोटिस उसकी सब्सिडियरी फर्म डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming) को मिला है। डेल्टाटेक गेमिंग को पहले गॉसियन नेटवर्क्स के नाम से जाना जाता था। यह फर्म Adda52 और Addagames जैसे गेमिंग ऐप चलाती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 14, 2023 पर 6:08 PM
Delta Corp को मिला ₹6,384 करोड़ का एक और टैक्स नोटिस, कुल टैक्स देनदारी 23,206 करोड़ पर पहुंची
हालिया टैक्स नोटिस के बाद Delta Corp की कुल टैक्स देनदारी 23,206 करोड़ रुपये हो गई है

कैशीनो चेन चलाने वाली डेल्टॉ कॉर्प (Delta Corp) को 6,384 करोड़ रुपये का एक और टैक्स नोटिस (Tax Notice) मिला है। कंपनी ने शनिवार 14 अक्टूबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि यह नोटिस उसकी सब्सिडियरी फर्म डेल्टाटेक गेमिंग (Deltatech Gaming) को मिला है। डेल्टाटेक गेमिंग को पहले गॉसियन नेटवर्क्स के नाम से जाना जाता था। यह फर्म Adda52 और Addagames जैसे गेमिंग ऐप चलाती है। कंपनी ने कहा, "GST नोटिस में डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड को ब्याज और जुर्माने के साथ कथित बकाया टैक्स का भुगतान करने की सलाह दी गई है। ऐसा नहीं करने पर कंपनी को सीजीएसटी एक्ट 2017 की धारा 74 (1) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।"

इस हालिया टैक्स नोटिस के साथ ही डेल्टा कॉर्प की कुल टैक्स देनदारी अब 23,206 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि इसकी तुलना में कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू 3,749 करोड़ रुपये है।

इससे पहले डेल्टाकॉर्प को बीते 22 सितंबर को 11,140 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला था। वहीं एक दूसरी नोटिस में कंपनी की 3 सब्सिडियरी कंपनी- कैसीनो डेल्टिन डेनजोंग, हाईस्ट्रीट क्रूज और डेल्टा प्लेजर क्रूज को 5,682 करोड़ रुपये से टैक्स की मांग की गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें