सोमवार, 4 अगस्त को कमजोर ग्लोबल संकेतों और टैरिफ संबंधी परेशानियों के बावजूद दलाल स्ट्रीट ने पॉजिटिव रुझाआन के साथ सत्र की शुरुआत की है। आज व्यापक आधार वाली खरीदारी देखने को मिल रही है। जिससे मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी बढ़त देखने को मिली है। सुबह 9:20 बजे के आसपास सेंसेक्स 178.05 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 80,777.96 पर और निफ्टी 61.45 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,626.80 पर कारोबार कर रहा था। लगभग 1531 शेयरों में तेजी, 1163 शेयरों में गिरावट और 162 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
